अमेरिका से आई खबर और फुर्र हो गई गौतम अडानी की ₹10,13,27,30,32,800 दौलत, घटा रुतबा

Adani Bribe Case: अडानी समूह के मालिक और देश के दूसरे सबसे दौलतमंद उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं. हिंडनबर्ग का भूत अभी पूरी तरह से भागा भी नहीं था कि अमेरिका से एक और बुरी खबर आ गई. गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिका में

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Adani Bribe Case: अडानी समूह के मालिक और देश के दूसरे सबसे दौलतमंद उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं. हिंडनबर्ग का भूत अभी पूरी तरह से भागा भी नहीं था कि अमेरिका से एक और बुरी खबर आ गई. गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगे हैं. उनपमर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. इस खबर के आते ही अडानी के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए. जो अडानी बिलेनियर्स की लिस्ट में कभी दूसरे-तीसरे पायदान पर रहा करते थे, अमेरिका से आती खबरों की वजह से 25वं पाययदान पर पहुंच गए हैं.

अरबपतियों की लिस्ट में लुढ़के अडानी

अमेरिका घूसकांड की खबर के बाद अडानी के शेयरों में ऐसी बिकवाली हावी हुई कि कुछ ही घंटों में अडानी समूह का मार्केटकैप 2.53 लाख करोड़ रुपये कर गिर गया. अडानी के शेयरों में गिरावट और मार्केट कैप धड़ाम होने के चलते गौतम अडानी की संपत्ति चंद घंटों में 12 अरब डॉलर तक गिर गई. अगरप भारतीय रुपयों में देखे तो अमेरिका से आई खबर ने गौतम अडानी की संपत्ति में 10,13,27,30,32,800 रुपये की सेंधमारी हो गई है. संपत्ति गिरते ही अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी खिसक गए. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी जो इस खबर के आने से पहले 17वें नंबर पर थे, लुढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए. उनकी संपत्ति 12 अरब डॉलर से गिरकर 57.4 अरब डॉलर रह गई.

अडानी के शेयरों का बुरा हाल

अडानी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोप और वारंट की खबरों ने अडानी के सभी शेयरों में बिकवाली को हवा दे दी. अडानी के अधिकांश शेयर धड़ाम हो गए.य अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज , अडानी पोर्ट्स में 15 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं अडानी पावर, अडानी ग्रीन 13 से 17 फीसदी तक धड़ाम हो गया. वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 20 फीसदी तक गोता लगा चुका है. एसीसी में 12 फीसदी से णअधिक और अबुंजा सीमेंट 13 फीसदी तक गिर चुका है.

गौतम अडानी पर क्या है आरोप

अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए है. अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाले गए हैं. गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी समेत 7 लोगों पर सौर ऊर्जा से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2110 करोड़ रिश्वत देने का आरोप लगाया है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

यूक्रेन पर रूस ने गिराई खतरनाक ICBM मिसाइलें

News Flash 21 नवंबर 2024

यूक्रेन पर रूस ने गिराई खतरनाक ICBM मिसाइलें

Subscribe US Now